सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के 1035 पदों की भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। आयोग की ओर से जल्दी दोबारा इन पदों को भरने का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इन पदों को इसी साल 25 फरवरी, 30 अप्रैल और पहली मई को अधिसूचित किया था। जिसने भी इन पदों के लिए आवेदन किया हुआ है, उन्हें नए सिरे से फार्म भरने होंगे।
प्रक्रिया रद्द करने के साथ ही आयोग ने युवाओं को बड़ी राहत भी दी है। जिन युवाओं को वर्तमान में आयु की छूट मिली थी, उन्हें दोबारा पद विज्ञापित होने पर भी वह जारी रहेगी।
साथ ही जिन्होंने आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा सिर्फ फार्म भरना होगा, फीस जमा कराने की जरूरत नहीं होगी। आयोग की ओर से रद्द की गई भर्ती में सबसे अधिक 615 पद टीजीटी संस्कृत हरियाणा कैडर और 163 पद टीजीटी संस्कृत के मेवात कैडर के लिए भरे जाने थे।
इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी रद्द
चार्जमैन मिसलेनियस के नौ पद, ऑटो इलेक्ट्रिशियन के नौ पद, सुपरवाइजर के दस पद, ब्लैक स्मिथ पांच पद, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर के 14 पद, चार्जमैन हैवी प्लांट 11 पद, मशीन टूल ऑपरेटर के 5 पद, चार्जमैन इलेक्ट्रिकल के नौ पद, चार्जमैन एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजिरेशन के पांच पद, मोटर वाइंडर के दो पद, जनरेटर ऑपरेटर एक पद, मैकेनिक एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजिरेशन दो पद, सहायक लेखाकार छह पद, ड्राफ्समैन प्लानिंग एक पद, पाइप फिटर एक पद, कानूनी सहायक आठ पद, सहायक प्रोग्रामर एक पद, रिसेप्सनिस्ट व फैक्स ऑपरेटर तीन पद, सहायक प्रबंधक यूटीलिटी 3 पद, सहायक प्रबंध इलेक्ट्रिकल चार पद, सहायक प्रबंधक इस्टेट छह पद, हरियाणा बीज विकास निगम में सेल्समैन 49 पद, असिस्टेंट बीज उत्पादन अधिकारी 27 पद, जूनियर मैकेनिक दस पद, अकाउंटेंट क्लर्क 11 पद, सहायक ड्राफ्टमैन अलग-अलग विभागों में 25 पद।
Scrap metal sustainability standards Ferrous material reviews Iron recovery yard
Ferrous material KPIs, Iron waste recycling center, Scrap metal reclamation and recovery services
Aluminium recycling governance Scrap aluminium sorting Scrap metal collection and recycling