सत्यखबर घरौंडा ( विवेक राणा ) – एच.एस.ई.बी यूनियन के सदस्यों ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का दिया समर्थन,सरकार के खिलाफ की जोरदार की नारेबाजी,हड़ताल कर धरना देकर किया आरपार की लड़ाई का ऐलान शहर के बिजली निगम कार्यालय के प्रांगण में एच.एस.ई.बी यूनियन के सदस्यों ने हरियाणा रोडवेज कर्मियों का समर्थन देकर धरना प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आरपार की लडाई लडने का ऐलान कर दिया।
एच.एस.ई.बी यूनियन के सचिव इन्द्रजीत ने कहा की प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के विरूद्ध निगम के कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ खड़े होकर हुंकार भर ली हैं और इस बार कर्मचारी अपनी मांगे सरकार से मनवाकर ही दम लेगें। उन्होने कहा कि सरकार की टाल मिटोल और दमनकारी नीतियों के चलते बिजली कर्मचारियों में गहरा रोष है। सरकार अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए 720 प्राईवेट बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत परमिट जारी कर रही है कर्मचारी इस बात को कतई सहन नही करेगें। सरकार जब तक कर्मचारियों की भी मांगें नही मान लेते तब तक कर्मचारी अनिश्चितकालिन हडताल करते रहेगें।
Copper scrap collection services Copper scrap yards Scrap metal compliance
Copper cable inspection, Scrap metal disposal center, Copper scrap inventory forecasting
Metal scrap reprocessing facility Ferrous material green practices Iron salvaging solutions
Ferrous material diagnostics, Iron waste reutilization services, Metal scrap sales agreements