सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – खेड़ी स्थित बिजली सब डिवीजन कार्यालय पिल्लूखेड़ा के प्रांगण में मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर गेट मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमे एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन पिल्लूखेड़ा के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। इस मीटिंग का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण सैनी ने किया और अध्यक्षता प्रधान महाबीर भड़ताना ने की। मीटिंग में सफीदों से पहुंचे यूनिट सचिव सीताराम ने बताया कि कर्मचारी सरकार की दोगली नीति से परेशान हो चुके है, इसके विरोध स्वरूप हरियाणा कर्मचारी महासंघ योजना बनाकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लडऩे को तैयार है। सब यूनिट सचिव वीरेंद्र रेढू ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारी हित को अनदेखा करके कर्मचारी वर्ग का शोषण कर रही है।
उपप्रधान सत्यवान ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि यदि समय रहते सरकार कर्मचारी वर्ग की जायज मांगों को नहीं लागू करती तो भविष्य में कर्मचारी वर्ग के असंतोष को झेलना पड़ेगा। महाबीर ने बताया जिन मांगों पर सहमति बनी है सरकार अब उन को लागू करने में आना कानी कर रही है। कर्मचारियों की मुख्य मांगे कच्चे कर्मचारी को पक्का करना, जोखिम भत्ता देना, पुरानी पेंशन नीति को लागू करना, इंचार्ज के ऑयल पार्ट शॉर्टेज जैसे अन्याय पूर्ण कार्यों के माध्यम से खाते में पैसे डालना आदि। इस अवसर पर संदीप आर्य, मनीष, संदीप, अश्वनी ए.एल.एम, राजेश आसन, सुभाष रोहिल्ला, अशोक अत्री, जगबीर रोहिल्ला, महेंद्र आदि ने भी सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।
Copper extrusion scrap buyer Copper scrap safety standards Scrap metal reconditioning
Copper cable recycling machines, Metal compaction services, Copper scrap packaging