Haryana
एटीएम का क्लोन बनाकर 20 हजार रूपये की धोखाधड़ी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एटीएम का क्लोन बनाकर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवक ने रूपये निकलने की शिकायत ऑनलाइन कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के बाबा कुंडी वासी रोहित गर्ग ने बताया कि गत 29 अक्तूबर को वह नरवाना के ओल्ड कोर्ट रोड़ पर एसबीआइ के एटीएम से रूपये निकलवाने गया था। जब वह रूपये निकाल रहा था, तो उसमें सिर्फ बैलेंस चैक का ऑप्शन आया। इसके बाद उसके पीछे खड़े शातिर ठग ने रोहित से एटीएम कार्ड लेकर उसको कपड़े से साफ करके मशीन में डाला, तो मशीन के सारे ऑप्शन दिखाने शुरू कर दिये। इसी बीच उन्होंने बड़ी सफाई से कार्ड लेकर अपनी मशीन पर स्वाइप कर लिया। जिससे कार्ड का सारा डेटा उनके पास चला गया। रोहित ने बताया कि 31 अक्तूबर को उसके खाते से 20 हजार रूपये की ट्रांजक्शन का मैसेज मोबाइल पर आया। जबकि एटीएम उसके पास ही था। उसने बैंक में जाकर अधिकारियों से संपर्क किया, तो उसको बताया कि यह उसके साथ पहला वाक्या नहीं है, बल्कि इससे पहले भी लगभग 22 लोगों के साथ एटीएम स्वाइप की घटना हो चुकी है। रोहित गर्ग ने बताया कि एटीएम की सीसीटीवी फुटेज देखी, तो उसमें साफ दिख रहा है, कैसे शातिर ठग ने रोहित का कार्ड लेकर स्वाइप किया है। रोहित गर्ग ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले शातिर ठगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये, ताकि भोले-भाले लोगों की खून-पसीने की कमाई बचाई जा सके। रोहित गर्ग ने ऑनलाइन एफआइआर की एक प्रति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी है।