सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- केएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा मोनिका नैन ने चंडीगढ़ डायरेक्टोरेट्स की ओर से भाग लेते हुए पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कॉलेज में सदर एसएचओ मनीष सहारण व प्राचार्या डॉ. संतरो लांबा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस संबंध में प्राचार्या डॉ. संतरो लांबा ने विस्तार से बताते हुए कहा कि ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में पूरे भारतवर्ष से 17 डायरेक्टरेट ने हिस्सा लिया था। इसमें 4 राज्यों की पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ की डायरेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम ने 15 दिन के राष्ट्रीय कैंप में हिस्सा लेते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा से भाग लेने वाली एकमात्र मोनिका नैन को डायरेक्टरेट में चुना गया था। इस प्रकार से मोनिका नैन एनएसीएसी हेड क्वार्टर अंबाला ग्रुप में शूटिंग से अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट पाने वाली पहली एनएसी कैडेट बन गई है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर प्रो. शीला देवी, जगबीर दूहन, लाल सिंह, राजेश श्योकंद आदि उपस्थित थे।
Scrap aluminium life cycle Scrap aluminium circular supply chain Scrap metal repurposing yard