सत्यखबर, सफीदों: हर प्रकार के राशन कार्ड धारक को कोरोना महामारी के चलते राशन देने की मांग का एक ज्ञापन एस.डी.एम. मनदीप कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया। भेजे गए ज्ञापन में समाजसेवी रामदास प्रजापत ने मांग की कि सफीदों क्षेत्र में ए.पी.एल. राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों को भी ओ.पी.एच. राशन कार्ड कैटेगरी के अनुसार राशन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ए.ए.वाई., एस.बी.पी.एल., सी.बी.पी.एल. व ओ.पी.एच. कैटेगरी के राशन कार्डधारकों को अप्रैल 2020 में राशन नि:शुल्क दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सफीदों क्षेत्र में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके हरे कार्ड बने हुए हैं। ये परिवार मजदूरी वगैरह करके अपने जीवन का यापन कर रहे थे। कोरोना महामारी के कारण कामधंधे बंद हो गए हैं और लोगों के सामने रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई है। सरकार द्वारा ए.ए.वाई., एस.बी.पी.एल., सी.बी.पी.एल. व ओ.पी.एच. राशन कार्डों पर राशन देने की घोषणा की है लेकिन ए.पी.एल. कार्ड धारकों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। ना उनके पास रोजगार है और ना पेट भरने के लिए उनके राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि सफीदों क्षेत्र में गरीब व मजदूर ए.पी.एल. राशनकार्ड धारकों को भी ओ.पी.एच. राशन कार्ड कैटेगरी की तरह 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूं तथा एक किलो दाल दी जाए ताकि ए.पी.एल. राशन कार्ड कैटेगरी के गरीब धारक भी इस महामारी की घड़ी में अपने परिवार का जीवनयापन कर सकें।
Aluminum scrap pricing Aluminium scrap sorting technologies Metal recovery and reprocessing
Metal reclamation and recycling Ferrous metal reclamation and recovery Iron waste processing
Ferrous scrap recycling partnerships, Iron scrap utilization and reclamation, Scrap metal pricing