सत्यखबर जींद (रोहताश भोला) – उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस से प्रभावित कोई व्यक्ति नहीं है, फिर भी एतिहात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा वायरस से निपटने के लिए तमाम प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जा रही है। अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिये गये है और कारनटाईन सैंटर स्थापित करवाने के लिए भवनों की पहचना कर ली गई है जल्द ही यहां यह सैंटर स्थापित करवा जायेंगे।
डॉ. आदित्य दहिया ने यह जानकारी स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रबंध करने बारे आयोजित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
मास्क व हैण्डसेनीटाईजर अधिक्तम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने पर की जायेगी सख्त कार्यवाही
डीसी ने सभी उपमण्डल अधिकारियों (ना०) व जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिये कि वे अधिकारियों की एक संयुक्त टीम का गठन कर दूकानों पर छापेमारी अभियान शुरू करें। अगर इस दौरान कोई भी दूकानदार एमआरपी से अधिक मूल्य पर मास्क व हैण्डसेनीटाईजर व दवाईयां इत्यादि बेचता पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने छापेमारी टीमों में शामिल अधिकारियों को यह भी कहा कि वे मास्क पहनकर ही फिल्ड में जाएं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, तभी अधिकारी/कर्मचारी दूसरों का सहयोग कर पायेंगे।
Aluminium scrap material grading Scrap aluminium resource recovery
raytalktech.com
Fang Zhengqing은 눈을 가늘게 뜨고 “우리는 돌 대포를 만들 수 있습니다.
ttbslot.com
상자를 열어보니 오래전부터 준비해서 발급을 기다리고 있는 운전기사 스티커와 법령이 있었습니다.