सत्य खबर, नारायणगढ़। एसडीएम अदिति ने आज सब्जी मंडी नारायणगढ़ में राजस्थान के 8 घुमन्तु परिवारों को राशन की किट उपलब्ध करवाई। प्रत्येक किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, एक लीटर तेल, नमक की थैली, 2 साबुन, 4 मॉस्क तथा 100 एमएल सेनिटाइजर डाले हुए हैं। एसडीएम अदिति व डीएसपी अमित भाटिया ने इन घुमन्तु परिवारों का हालचाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ है और उनकी मदद की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि एसडीएम कार्यालय में राशन के लिए डोनेसन रूम बनाया गया है जहां कोई भी व्यक्ति सुखा राशन उपलब्ध करवा सकता है। उन्होंने कहा कि नकद राशि व चेक आदि से मदद करने के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में रहें और बाहर न निकलें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। शुक्रवार को समाजसेवी राजू मक्कड़, शिविश विशिष्ट, भगवान श्री परशुराम सेवादल, सांई धाम सेवा समिति, पत्रकार मंच द्वारा सुखे राशन की किटें प्रशासन द्वारा बनाये गये डोनेशन रूम में जमा करवाई गई।
Aluminium recycling business model Aluminium scrap quality control Industrial scrap metal