Haryana
एसडीएम ने खेतों का दौरा कर पराली जलाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडीएम जयदीप कुमार ने गांव बेलरखा के खेतों का औचक निरीक्षण किया और पाया कि खेतों में कई जगह पराली में आग लगाई हुई है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग को बुझवाया। एसडीएम ने कृषि विभाग के एसडीओ डा. देवेन्द्र सिंह सहित एडीओ के साथ खरल तथा गांव रसीदां का भी दौरा किया और वहां भी किसानों द्वारा धान की पराली जलाने पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने किसानों को आगाह किया कि पराली जलाना घोर अपराध है और इस मामले में दोषी किसानों के प्रति कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जमीनी उर्वरा शक्ति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा धुएं से गला, नाक, सांस तथा दमा जैसी भयानक बीमारियां होती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पराली प्रबंधन के लिए कृषि संयंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, लिहाजा किसानों को संयम से काम लेकर पर्यावरण तथा अपने सुरक्षा के लिए सहयोग की भावना अपनानी चाहिए। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी पराली जलाने के प्रति किसानों में जागरूकता लाने की अपील की है।