सत्यखबर तोशाम (अनुपम शर्मा) – एसडीएम संदीप कुमार ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को विकास कार्यो के लिए दी जाने वाली ग्रांट का वितरण समान रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम बुधवार को स्थानीय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित की गई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों से अपने-अपने वार्ड में करवाएं गएं विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा की सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि से प्रथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाएं जायें। विकास कार्यो में उच्च गुणवता की निर्माण सामग्री प्रयुक्त की जाये ताकि इनका लाभ ग्रामीणों को लम्बे समय तक मिलता रहे। उन्होंने बैठक में विकास कार्यो से सम्बन्धित ग्रांट का वितरण समान रूप से करने के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसडीएम संदीप कुमार ने कहा की खण्ड के विभिन्न गांवों में करवाएं गएं विकास कार्यो की रिर्पोट पूरे विवरण सहित उनके कार्यालय में प्रस्तुत की जाए ताकि उनका निरीक्षण भी किया जा सके। पंचायत समिति सदस्यों में बताया की उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में जारी की गई धन राशि से गलियों का निर्माण, पानी की टंकी का निर्माण, शौचालयों का निर्माण करवाने के अतिरिक्त अन्य विकाय कार्यो को पूरा करवाया हैं।
एसडीएम ने समिति सदस्यों से कहा की जो विकास कार्य निर्माणाधीन हैं उनको निर्धारित समयावधि में पूरा करवाया जाएं। गांव खानक से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तेजपाल ने बताया की गांव में पिने के पानी की समस्या बनी हुई हैं तथा तोशाम-हिसार मार्ग पर तीन पुलिया नीची होने के कारण बरसाती पानी की निकासी नही हो पाती। उन्होंने पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाने के अतिरिक्त पुलिया का भी निर्माण करवानें का अनुरोध किया।
गांव दुल्हेड़ी से पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार ने बताया की गांव में स्थित जल घर की दिवार पिछले कई महिनों से गिरी हुई है उसको ठिक करवाया जाएं। इसके अतिरिक्त अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को बैठक मे रखा। एसडीएम ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया की आपके क्षेत्र की समस्याओं का शिघ्र समाधान करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में पंचायत समिति की चैयरमैन राखी जिंदल, वाईस चैयरमैन अनिल झुल्ली, पंचायत समिति सदस्य सूरजमल उर्फ बल्लु ,नरेन्द्र सिंह, सुन्दर सिंह, राजेन्द्र, औमप्रकाश, सुमेर सिंह, वेदप्रकाश सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Aluminium recycling process innovation Aluminium recycling data analysis Scrap metal reclaiming and reuse
buy lasuna without a prescription – buy generic himcolin himcolin canada