सत्यखबर तोशाम (अनुपम शर्मा) – एसडीएम संदीप कुमार ने शुक्रवार को कस्बा तोशाम के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 400 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी व्यक्तियों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार को खाने-पीने के सामान की दिक्कत ना हो, इसलिए प्रशासन द्वारा आवश्यक सामान का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान किसी भी जरूरतमंद परिवार को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को कस्बा तोशाम में गौशाला के नजदीक, खानक सड़क के आसपास का क्षेत्र, तोशाम-भिवानी मार्ग पर राजस्थान के श्रमिकों तथा विभिन्न स्थानों पर जाकर आटा के थैले, नमक, मिर्च-मसाले, चावल, सरसों का तेल आदि आवश्यक सामान जरूरतमंद लोगों को वितरित किया। इस अवसर पर एसडीएम के रीडर धर्मवीर सिंह, अश्वनी स्टैनो, दीपक आदि उपस्थित थे।
Aluminium forging recycling Aluminium recycling industry compliance Metal waste reclaiming solutions