सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जींद में आयोजित खेल महाकुंभ में एसडी कन्या महाविद्यालय की बॉक्सिंग और वुसू की टीम ने भाग लेते हुए अपना श्रेष्ठ दिखाया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि बॉक्सिंग मुकाबले में अंजलि ने 66 कि लोभार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 54 किलोभार मेें मोनिया ने प्रथम तथा सीमा व स्वाति ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा 52 किलोभार में आंचल, 60 किलोभार में अंजलि, 50 किलोभार में रितु, 57 किलोभार में प्रिया तथा संजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वुसू प्रतियोगिता में स्वाति ने स्वर्ण पदक तथा मोनिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को सरकार की तरफ से 2 हजार रूपये, द्वितीय स्थान वाली छात्रा को 1500 रूपये तथा तृतीय स्थान वाली छात्रा को एक हजार रूपये का नकद ईनाम दिया गया। इसके अतिरिक्त सलोनी को खेल पॉलिसी के तहत 42 हजार रूपये की नकद राशि लेकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में निरंतर उन्नति व प्रगति कर रहा है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर समिति प्रधान सुरेश सिंघल, राजकुमार गोयल, जियालाल गोयल, जवाहर लाल सिंगला ने बधाई दी।
Copper scrap market Copper scrap merchants Metal recovery and repurposing services
Sustainable Copper cable recycling practices, Metal reclamation, Scrap copper pricing
Metal scrap market trends Ferrous metal collections Iron recycling methodologies
Ferrous material recycling analysis, Iron sorting, Demolition metal recycling
Aluminum waste management solutions Aluminium scrap repelletization Metal scraps recycling solutions
Metal waste disposal yard Ferrous material cost management Iron scrap decommissioning
Ferrous material recycling traceability, Iron scrap baling services, Scrap metal reclamation and reprocessing facility