सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं अव्वल रही। प्राचार्या मंजू मितल ने बताया कि सानिया ने कला संकाय में 485 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में आठवां व जिला जीन्द में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधक समिति ने छात्रा सानिया को 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त तीनों संकायों में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल रहा तथा ढोल नगाड़ों के साथ जश्र मनाया।
Scrap aluminium utilization methods Aluminium scrap processing methods Metal reclaiming plant