Haryana
एसडी कन्या कॉलेज में मनाया जन्माष्टमी का पर्व
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एसडी कन्या महाविद्यालय में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मंजू मित्तल ने की। कार्यक्र म में गीत, भाषण व नृत्य के माध्यम से संगीत की सम्पूर्ण वातावरण को भक्ति संगीत से सरावोर कर दिया। प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम के […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी कन्या महाविद्यालय में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मंजू मित्तल ने की। कार्यक्र म में गीत, भाषण व नृत्य के माध्यम से संगीत की सम्पूर्ण वातावरण को भक्ति संगीत से सरावोर कर दिया। प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने गंगा का कान्हा कहां मिलेंगे, जट्टी हां पंजाब दी गीत पर नृत्य, नेंसी एण्ड ग्रुप का गिदा, मैया यशोदा तेरा कन्हैया, नचना मोहन दे नाल, छप्पन भोग तैयार आदि गीतों पर नृत्य कर सभी को भाव विभोर कर दिया। छात्र विवेक ने बता मेरे यार सुदामा रै, बड़े दिन में आया, गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि जन्माष्टी के अवसर पर ये बच्चे सनातन धर्म मंदिर में अपनी विशेष छटा बिखेंरेगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था सरंक्षक लाला गौरी शंकर, सुरेश सिंगला, जियालाल गोयल, राजकु मार गोयल व जवाहर लाल सिंगला ने बधाई दी।