सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी कन्या स्कूल में हर बार की तरह गर्मी की छुटटियों में छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। 1 जून से चलाये जा रहे इस समर कैम्प मेें कक्षा छठी से बाहरवीं तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। समर कैंप में बच्चो को संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, कुकिंग, नृत्य, योगा व सुलेख की टिप्स दी जा रही है। प्राचार्या मंजू मितल के नेतृत्व में चल रहे इस कै म्प में बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियो को बड़े ही रोचक ढंग से सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लगभग 200 बच्चे बड़े ही उत्साह से विभिन्न कलाओं के माध्यम से अपने जीवन में निखार लाने के लिए प्रयत्नशील है। कैम्प में जहां एक तरफ बच्चों ने वेस्ट मैटिरियल से अलग अलग कलाकृ ति बनानी सीखीं, तो वहीं दूसरी ओर कुकिंग कक्षा में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने सीखे। बच्चे संगीत व नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन व योगा के टिप्स सीख रहे है।
Metal waste processing tools Ferrous metal yard Iron waste recovery plant
Ferrous material recycling green certifications, Iron scrap evaluation, Metal waste reprocessing plant
Scrap aluminium residue management Aluminum recycling best practices Metal waste export regulations