Haryana
एसडी कॉलेज की छात्राओं ने सांग और पगड़ी में जीती ट्राफी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विशवविद्यालय, कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह रत्नावली में अपना परचम लहराते हुए कई विधाओं में जीत दर्ज की। टीम प्रभारी डा. अंजना लोहान व डा. नयनदीप ने बताया कि समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं ने कई प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। उन्होंने बताया कि पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता में छात्रा सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ट्राफी जीती। उन्होंंने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओंं ने सांग विधा में पहली बार भाग लेते हुए सभी टीमों को मात देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया छात्राओं के अभिनय, गायन, नर्तन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अतिरिक्त भजन में भी कॉलेज की छात्रा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डा. अंजना लोहान ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी कॉलेज का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. अंजना लोहान, रेखा कोहली, डा. नयनदीप, शालिम, जसबीर ने विजेता छात्राओं को बधाई दी।