Haryana
एसडी कॉलेज की छात्राओं ने जीते 8 पदक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता केएम राजकीय कॉलेज में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के जिला भर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें एसडी महिला कॉलेज की खिलाडिय़ों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करवाई थी। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता केएम राजकीय कॉलेज में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के जिला भर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें एसडी महिला कॉलेज की खिलाडिय़ों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करवाई थी। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग में खेलते हुए टीम ने 6 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक प्राप्त कर जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडिय़ों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रधान सुरेश सिंघल, राजकुमार गोयल, जियालाल गोयल एवं प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने प्रशिक्षिका डॉ. अंजना लोहान व विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।