सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राएं डॉ शालू सचदेवा के नेतृत्व में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आ रही हैं। एनएसएस इंचार्ज शालू सचदेवा ने बताया कि छात्राएं घर बैठ कर फोन के द्वारा लोगो को महामारी के बारे जागरूक कर अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखे, मास्क लगाए, व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना की कोई दवाई तो नही बनी है, लेकिन हम बचाव कर महामारी से बच सकते है। स्वयं सेविकाओं ने ठाना है, कोरोना को भारत से भगाना है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा व एनएसए इंचार्ज सुमन लता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आह्वान किया था कि स्वयं सेविकाएं भी कोरोना महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करें। डॉ. शालू सचदेवा ने कहा कि 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बन्द करके कोरोना के वायरस को खत्म करने के लिए मोमबत्ती व दिए जलाकर एकता का परिचय दें। सेविकाएं बैनर बनाकर आरोग्यम एप डाउनलोड करने के बारे भी लोगों को जागरूक कर समाज मे अहम भूमिका अदा कर रही है।
Aluminium scrap processing facility Alloy aluminum recycling Metal scraps recycle