सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी पब्लिक स्कूल में बच्चों की वार्षिक परीक्षा में सफ लता एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन कियागया। जिसमें बारहवीं एंव दसवीं के बच्चों ने हवन में आहुति डाली। संस्कृत प्राध्यापक जयपाल शास्त्री ने पूर्ण विधि-विधान से हवन संपन्न करवाया। प्राचार्या अनिता मलिक ने बच्चों कोआशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और लक्ष्य प्राप्ति काआशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से अच्छे विचारों का प्रवाह होता है और अच्छे संस्कार पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा पास करना जरूरी होता है, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करेंं और अपना अगला लक्ष्य निर्धारित करें।
Aluminum scrap for automotive industry Aluminium scrap industry collaboration Metal recycling industry updates
Scrap metal retrieval services Ferrous metal storage Iron waste disposal
Ferrous material compactor, Iron reclaiming facility, Metal recycling plant