सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज एथलैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसडी महिला कॉलेज की 10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डिंपल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 हजार, 5 हजार और 10 हजार मीटर दौड़ में तीन मैडल प्राप्त किये।
वहीं शीतल ने 4 गुणा 100 मीटर दौड़ में 2 रजत पदक, मनीषा ने 4 गुणा 400 रिले रेस में तीन मैडल, सोनिया ने तीन मैडल व आशी, सोनिका, नीलम और सीमा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त सुलोचना व सोनिका ने भी कई मैडल प्राप्त किये। इस प्रकार खिलाडिय़ों ने 15 मैडल प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संस्था प्रबंधक समिति, प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. अंजना लोहान, डॉ. नयनदीप, रेखा कोहली व कोच वेदप्रकाश ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।
Aluminium scrap industry challenges Aluminum recycling innovation Scrap metal purchaser
Scrap metal market competition Ferrous scrap recycling Iron scraps reprocessing and recovery
Ferrous metal recycling knowledge, Scrap iron trade, Metal scraps reclamation facility