सत्यखबर नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- केएम राजकीय कॉलेज में सीआरएस विश्विद्यालय के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला व पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें खेल अनुशासन मेें खेलना चाहिए, क्योंकि खेल मेें हार-जीत लगी रहती है। इसलिए हारने पर निराश नहीं होना चाहिए और आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल ही हमें उच्च पदों पर आसीन होने के लिए ले जाते हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बढिय़ा खेल खेलने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, सत्यवान, वेदप्रकाश बडनपुर, हर्षदीप, संजीव, सुरेन्द्र कुमार, हरपाल सिंह आदि कोच मौजूद थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
महिला बॉक्सिंग खेल सेमीफाइनल बाउट मुकाबले मेें 57-60 किग्रा. भार वर्ग मेें सीआर कॉलेज, जीन्द की छात्रा मोनिका ने यूटीडी जीन्द को हराया। फाइनल बाऊट में 45-48 किग्रा. में एसडी महिला कॉलेज, नरवाना की संजू प्रथम रही, 48-51 किग्रा. मेें एसडी महिला कॉलेज की पूजा ने केएम कॉलेज, नरवाना की सोनिया को हराया। 51-54 किग्रा. में एसडी महिला कॉलेज की मनीषा ने केएम कॉलेज की अनुराधा को हराया। 54-57 किग्रा. में एसडी कॉलेज की सुलोचना ने केएम कॉलेज की मोनिका शर्मा को हराया। 57-60 किग्रा. में सीआर कॉलेज की मोनिका ने एसडी कॉलेज की रेनू को हराया। 64-69 किग्रा. में मां ओमवती कॉलेज, पलवल की सुजाता ने एसडी कॉलेज की मनीषा को हराकर जीत हासिल की।
Scrap metal reclamation depot Ferrous material refabrication Iron reclamation depot
Ferrous material recycling revenue, Iron scrap processing center, Scrap metal weighing services
Aluminum recycling network Aluminium recycling plant operations Scrap collection services