सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमए अंग्रेजी के प्रथम सेमेस्टर में शीर्ष दस स्थानों में अपना नाम अंकित करवाया है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने बताया कि एमए अंग्रेजी के प्रथम सेमेस्टर में छात्रा प्रतिभा ने छठा स्थान, अंजलि ने सातवां स्थान तथा अंजू ने नौंवा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पहले दस स्थानों में तीन छात्राओं का आना कॉलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सफलता के पीछे प्राध्यापकों का हाथ है, जिन्होंने उनको आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार, सचिव जियालाल गोयल एवं प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने छात्राओं व अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई दी।
Safety measures for working with aluminum scrap Aluminium recycling network optimization Metal reutilization