सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
एसडी महिला महाविद्यालय में चुनावी जागरूकता अभियान के अंतर्गत चुनावी साक्षरता कल्ब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया। जिस पर छात्राओं ने वोट हमारा अधिकार, वोट वाली स्याहीं का निशान,वोट दो आदि स्लोगन व चित्र बनाकर मतदान की महत्ता को दिखाया। मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डा. पूनम शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की 18 वर्ष पूरी कर चुकी छात्राओं ने वोटरलिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए वोट करें मानव श्रृंखला भी बनाई गई। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य वोट बारे लोकतंत्र के महत्व के बारे में सभी को जागरूक करना है तथा पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा में अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डा. अंजना लोहान, रेखा कोहली, डा. नयनदीप, डा. शालू सचदेवा और डा. अनीता छाबड़ा उपस्थित रहीं।
Aluminium scrap pyrolysis Scrap aluminium testing Scrap metal industry