सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी शिक्षण संस्था के संरक्षक एवं तीसरी विधानसभा के सदस्य रहे लाला गौरीशंकर का सोमवार 3 सितम्बर की रात्रि को फरीदाबाद में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। गौरतलब है कि लाला गौरी शंकर वर्ष 1979 से लेकरर 2015 तक लगातार 36 वर्ष तक एसडी महिला महाविद्यालय प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल मेें एसडी शिक्षण संस्थान को बुलन्दियों पर ला दिया, जिससे लड़कियों की शिक्षा आगे बढ़ाने में अहम योगदान रहा। इससे पूर्व लाला गौरी शंकर ने विधानसभा क्षेत्र नरवाना से तीन बार और हिसार संसदीय क्षेत्र एक बार चुनाव लड़ा, लेकिन उनको जीत तीसरे विधानभा चुनाव 1972 मेें मिली। उन्होंने पूर्व मंत्री टेकचंद नैन को 1749 वोटों से हराया था। उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे। लाला गौरी शंकर ने 1981 और 1991 में चुनाव लड़े, परन्तु दोनों बार शमशेर सुरजेवाला से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद उन्होंने हरियाणा विकास पार्टी की तरफ से 1991 में चुनाव लड़ा था, उसके बाद 1996 में देवीलाील की पार्टी से हिसार लोकसभा क्षेत्र का चुना लड़ा था, लेकिन वह जयप्रकाश से हार गये थे। लाला गौरी शंकर के निधन पर शमशेर सुरजेवाला, रणदीप सुरजेवाला, विधायक पिरथी नंबरदार, संस्था के सचिव जियालाल गोयल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला, प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा, मंजू मित्तल, हंसराज समैन, अशोक बुवानीवाला, कैलाश सिंगला, भारतभूषण गर्ग, अनिल आर्य, राजेश शर्मा, रामपाल उझाना, दिलबाग मोर, दिलबाग नैन, पार्षद सुरेन्द्र मोर आदि धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया।
Metal reclamation center Ferrous material waste grading and sorting Scrap iron reclaiming services
Ferrous metal recycling depots, Iron scrap recycling facility, Scrap metal reconditioning
Aluminium scrap ingot production Scrap aluminium import processes Metal recycling and reclamation