बैंक प्रबंधन व खुद लोगों ने उड़ाई लॉकडाऊन की धज्जियां
सत्यखबर, सफीदों: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर अपने संदेशों के माध्यम से देश की जनता को सोशल डिस्टेंस बनाने की बात कह रहे है और उनकी बात का देशभर में काफी असर भी है लेकिन अभी भी कुछ लोग एवं संस्थान ऐसे भी हैं जिन पर प्रधानमंत्री के संदेशों का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा। इसी प्रकार का मामला नगर के रेलवे रोड़ स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर देखने को मिला। इस बैंक शाखा के बाहर लॉकडाऊन की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई पड़ी। शुक्रवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर भी अपने कार्यों से आए लोगों की भीड़ खड़ी हुई दिखाई दी। बैंक प्रबंधन व बैंक आए लोगों द्वारा खुद भी किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंस का फार्मूला नहीं अपनाया गया। दर्जनों लोग एक स्थान पर इक_ा खड़े हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक की शाखा के अंदर एक या दो ग्राहकों को ही जाने दिया जा रहा था और अन्य ग्राहक बैंक के बाहर खड़े हुए थे। एक-एक करके बैंक शाखा के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बैंक प्रबंधन ने शाखा के बाहर इन लोगों के बीच दूरी बनाने के प्रबंध सुनिश्चित नहीं किए गए थे। इसके अलावा बैंक के बाहर काफी तादाद में दुपहिया वाहन भी खड़े दिखाई पड़े।
Aluminum scrap export Aluminium powder coating scrap recycling Metal scrap collection
Greetings! Your website stands out for its user-friendly interface and informative content. Your efforts are commendable. Let’s team up to raise awareness about recycling used car batteries Battery cashback returns Hasta la vista, and may your heart be at peace