सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की शिव कॉलोनी स्थित एक मकान में लगे एसी में अचानक ब्लास्ट होने से मकान के कमरे में आग लग गई। मकान मालिक राकेश जैन ने बताया कि वह रात को मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे का एसी चलाकर नीचे आ गया था कि कुछ देर बाद अचानक कमरे में तेज आवाज हुई। वह दौडक़र ऊपर गया तो पाया कि कमरे में लगे एसी व कमरे में आग लगी हुई है। उसने आग लगने की सूचना घर व पड़ौस के लोगों को दी।
सूचना पाकर काफी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपने स्तर पर प्रयास करके किसी तरह आग पर काबू पाया। आग इतनी तीव्र थी कि आग के कारण छत की पीओपी तक झड़ गई। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। राकेश ने बताया कि इस घटना में उसे काफी नुकसान पहुंचा है।
Copper scrap shredding Copper scrap purification Metal waste cleaning
Copper cable recycling prospects, Metal recovery and reclaiming, Copper scrap inspection and grading
Scrap metal reclamation industry Ferrous metal reclaiming Iron scrap trade regulations
Ferrous metal recycling guidance, Iron recycling solutions, Metal reclamation and brokerage
order lasuna sale – cheap himcolin tablets buy cheap himcolin