सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग खंड पिल्लूखेड़ा द्वारा ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए गए। जिसमें मुख्यातिथि के तौर सफीदों के एस.डी.एम. मनदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, पी.ओ. ऊषा मोआल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी किरण परुथी, रामनिवास वशिष्ठ प्राचार्य ढाठरथ ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.डी.पी.ओ. पिल्लूखेड़ा किरण परूथी ने की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस कार्यक्रम में एस.डी.एम. मनदीप कुमार व बी.ई.ओ. रामनिवास शर्मा ने कन्या भू्रण हत्या व राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शपथ दिलाते हुए कहा कि इन खेलों का मकसद खेलों के प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना है।
खेलकूद हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और ग्रामीण खेलों के माध्यम से ही खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय खेलों में पहुंचते है। लड़कियों को भी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके सानिया मिर्जा, साक्षी मलिक, पी.वी. सिंधू, गीता फोगाट आदि की तरह बन कर देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या करना महापाप व घोर अपराध है। लड़की को शिक्षित करना भारत देश को विश्व में प्रथम स्थान पर लाना है। को भारम के साबित होने पर इस सजा के लिए कड़े दंड का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि लोगों को कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करें और घटते हुए लिंगानुपात में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएं। यदि कोई कन्या भू्रण हत्या में लिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे। उन्होंने कहा कि बेटियां 2-2 कुलों को रोशन करती हैं। अगर बेटी नहीं होगीं तो वंश कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं कि लिंग जांच करवाना भी अपराध है। इन खेलों में साइकिल रेस में अन्नू राधा कालवा प्रथम व पूजा कालवा द्वितीय व रिंकू भूरायण तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में मीना मालसरी खेड़ा प्रथम व शीला पिल्लूखेड़ा द्वितीय, रीना ढाठरथ तीसरे स्थान पर रही। आलू रेस मीना मालसरी खेड़ा प्रथम व रामरती बेरीखेड़ा द्वितीय, सरोज लुदाना तीसरे स्थान पर रही।
मटकी दौड़ रेस में कमलेश पिल्लूखेड़ा प्रथम, ओमी कालवा द्वितीय, मुकेश खरक गागर तीसरे स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ में रेस में पूजा कालवा प्रथम, तमन्ना पिल्लूखेड़ा द्वितीय, रीना ढाठरथ तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में रेस में पूजा कालवा प्रथम, सोनिया अमरावलीखेड़ा द्वितीय व राखी भंभेवा तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर प्रेम सिंह डी.पी.ई, राजेश पी.टी.आई, पवन दीक्षित, महेंद्र वशिष्ठ, कृष्ण आर्य, सुपरवाइजर मीनाक्षी, कमलेश बूरा, कृष्णा, रीतू व सोनिया आदि ग्रामीण महिलाएं व आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रही।
Metal reclamation and utilization Ferrous metal recycler Iron waste management center
Ferrous metal market opportunities, Iron scrap reclamation solutions, Metal disposal facility
Aluminum recycling supply chain Aluminium recycling satellite facilities Metal scrap dismantling