सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – ए.टी.एम. बदलकर हजारों रुपए निकालने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव भंभेवा निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को शिकायत की है कि 29 अक्तूबर को नगर के पुराने बस स्टैंड के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका ए.टी.एम.बदल लिया। जिसके बाद उसने उसके खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने रमेश के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Market trends in aluminum scrap recycling Aluminium reclamation services Scrap metal certification
Scrap aluminium valuation Aluminium tool recycling Metal reclamation and recycling solutions