सफीदों – जगतगुरू बृहमानंद समिति ने ऐंचराखुर्द गांव में कलश शोभायात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बागड़ू ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में आस पास के अन्य गांवों के लोगो ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुकेश बागड़ू ने बताया कि समाज को जोड़ने में धर्म की महत्वपूर्ण भूमिका है। कलश शोभायात्रा जैसे धार्मिक कार्यक्रम से समाज में एकता बढ़ती है और आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है। मुकेश बागड़ू ने बताया कि सफीदों की धरा का धर्म से महाभारत काल से संबंध है। मुकेश बागड़ू ने 21 हजार रूपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार जिला पार्षद सरपंच महेंन्द्र सिंह, रामपाल, जगबीर सिंह पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य, सतपाल सैनी पूर्व सरपंच, प्रीत सिंह पूर्व सरपंच, सत्यवान सैनी, सीलू खसबर, दलेर सिंह, चंदा सिंह, पंडित पालेराम, नफे सिंह, सतबीर जागलान, राजपाल खसबर इत्यादि लोग मौजूद थे।
Urban metal scavenging Ferrous scrap market trends Iron waste restoration
Ferrous material recycling data management, Iron scrap reprocessing services, Metal waste sustainability
Aluminium scrap primary processing Aluminium recycling equipment maintenance Scrap metal handling solutions
lasuna price – order lasuna online cheap himcolin generic