हरियाणा

ऐतिहासिक होगा राज्यस्तरीय संत कबीर जयंती समारोह – विजयपाल सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जींद की नई अनाज मंडी मे आगामी 16 जून को मनाई जा रही राज्य स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। यह बात राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कही। वे सोमवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा एक-हरियाणीं एक के नारे के सार्थक करते हुए सभी संतो व महापुरूषों के जयंती समारोहों को राज्य स्तर पर मना रही है और इसी कड़ी में यह संत कबीर जयंती समारोह आयोजित हो रहा है। इस समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

उन्होंने बताया कि इस समारोह में सफीदों विधानसभा से हजारों की तादाद में लोग शिरकत करेंगे। लोगों की इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। कार्यकर्ता गांव दर गांव जाकर लोगों को इस समारोह का निमंत्रण दे रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर जनता में भारी उत्साह है। इस जयंती उत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद में संत कबीर छात्रावास का नींव पत्थर रखेंगे। धानक समाज की यह काफी समय से चली मांग पूरी होने जा रही है। इस मौके पर पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, उपप्रधान रोशनलाल मित्तल व ब्लाक समिति चेयरमैन राकेश शर्मा मौजूद थे।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button