सत्यखबर गुरूग्राम (गौतम वशिष्ठ) – अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे। यदि चलते पाए गए तो इन ऑटो रिक्शा को जब्त किया जाएगा। इसके अलावा, गुरूग्राम शहर में अनाधिकृत रूप से चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा के लिए गुरूग्राम ट्रैफिक पुलिस तथा क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव मिलकर 10 दिन में योजना बनाकर मुख्यमंत्री के पास भिजवाएंगे। यह योजना तैयार करने की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल को दी गई है।
ये आदेश आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुरूग्राम में जिला लोक परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए गए। इस बैठक में आज कुल 11 मामले रखे गए थे जिनमें से अधिकांश का निपटारा मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री के सामने आज की बैठक में यह शिकायत रखी गई थी कि गुरूग्राम में बहुत सारे ऑटो रिक्शा बिना फेयर मीटर और बिना रजिस्ट्रैशन के चलाए जा रहे हैं। यह मामला पिछली बैठक में भी रखा गया था जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ट्रांसपोर्ट विभाग को इस बारे में पोलिसी बनाने के निर्देश दिए थे।
आज की बैठक में गुरूग्राम के क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ऑटो रिक्शा पर फेयर मीटर लगाने के लिए 30 मई 2019 को परिवहन विभाग द्वारा नए मीटर लगाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है और जिसके लिए विभाग द्वारा जल्द ही नए मीटर लगाने को लेकर टैंडर किए जाएंगे। रजा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जिला में 145 ऑटो के चालान किए गए हैं और 10 साल पुराने ऑटो जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना पाए गए 5166 ऑटो, निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाने पर 2, 46, 489 चालान किए गए।
Aluminum scrap sorting process Aluminium electronic components scrap recycling Scrap metal reclaiming and repurposing
Metal recycle yard Ferrous material price fluctuations Iron reclaiming yard
Ferrous material recycling buyback, Iron scrap repurposing services, Industrial scrap metal assessment
Scrap metal legal compliance Ferrous scrap risk management Iron waste management
Ferrous material demand forecast, Iron recycle yard, Metal recovery and reprocessing