सत्यखबर,फतेहाबाद(जसपाल सिंह )
ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर डुप्लीकेट सामान बेच लगा रहा था चूना, कंपनी के अधिकारियों की ओर से पुलस को साथ मे लेकर की गई छापेमारी, 1 आरोपी को किया काबू, सामान को लया कब्जे मे, पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ दर्ज किया धोखाधडी करने और कॉपी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज, शहर के हुडा सैक्टर 3 मे की गई कारवाई। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर कंपनियों का डुप्लीकेट सामान बेचने वाले फतेहाबाद के एक सेलर को बीती रात पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं उससे काफी संख्या में खेल का सामान भी बरामद किया गया है। पता चला है कि वह पिछले डेढ़ साल से यह काम कर रहा है। जानकारी के अनुसार गुडग़ांव की मै. ब्रांड प्रोटेक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सैय्यद मोयुमद्दीन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि फतेहाबाद के हुडा सेक्टर 3 निवासी लोकेश नामक व्यक्ति ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट खेल सामान जैसे फुटबॉल, वालीबॉल, कोस्को बॉल, बेडमिंटन रैकेट आदि बेचता है और उसने यहां स्टोर भी बनाया हुआ है। वह फैक्ट्रियों से सामान मंगवाकर उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर ब्रांडेड कंपनियों का सामान बताकर बेचता है और मुनाफा कमा रहा है। इस बारे मे जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभरी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को दबोच लिया और उसके खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम 1957 एंड 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि अकसर लोग साइट पर बिना सेलर की जांच पड़ताल किए ब्रांडेड सामान के चक्कर में नकली सामान खरीद बैठते हें या फिर सेलर मोबाइल आदि की बजाए ईंट आदि भेजने की घटनाएं भी काफी सुनने को मिली हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय साइट पर सेलर रिव्यू अवश्य देखें और ठगी से बचें।
Scrap metal reprocessing and recovery Ferrous material personal protective equipment Iron scrap exchange
Ferrous material recycling economics, Recycled iron products, Scrap metal recovery processing
Copper scrap recycling industry Scrap copper collection services Metal salvaging
Copper cable scrap disposal methods, Scrap metal repurposing yard, Copper scrap metal prices
Metal reutilization Ferrous material recycling economics Iron recovery solutions
Ferrous waste export, Iron scrap repurposing, Metal recycling industry