सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल दोपहर बाद आदर्श बाल मन्दिर स्कूल में पहुंचे। उनका यहां पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सरपंचों ने नागरिक अभिनंदन किया। मंच संचालन अनिल जिंदल ने किया। सबसे पूर्व मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बच्चों ने स्वागत गीत गाया। महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि वे नरवाना की रोटी खाकर जिंदा है, अगर घर की रोटी नहीं मिली, तो नरवाना में कहीं भी खा सकते थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मिलनसार जैसे व्यक्ति कहीं अन्य जगह नहीं है। जिसकी वे हर जगह तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि वो लोगों को कहते हैं कि वे गर्वनर नहीं हैं, बल्कि सड़क का आदमी हूं। उन्होंने कहा कि ओडिशा में 26 प्रतिशत आदिवासी रहते हैं, लेकिन वहां लोगों को 50 साल से कोई पूछने नहीं आया कि वे कैसा जीवन व्यतीत करते हैं। जबकि मैनें स्वयं बीच में जाकर उनका सुख-दुख जाना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक राष्ट्र, एक व्यक्ति का सपना साकार करने में लगे हुए हैं।
इसलिए वे हर जगह का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं दूर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जाति के कारण दूसरे मनुष्य को पीड़ा न हो, ऐसा विचार करना होगा। तब जाकर देश उन्नति कर सकता है। इस मौके पर सुमन बेदी, राजेश गोयल, रणबीर कौर, छवि बंसल, अचल मित्तल, राजेश शर्मा, विजेन्द्र डूमरखां, जयपाल नैन, भारतभूषण गर्ग, विनोद गुप्ता, पुरूषोत्तम शर्मा, शशीकांत, दयाराम रेवर, दिलबाग मलिक, नत्थू राम, राजेश टांक आदि मौजूद थे।
Metal repurposing centers Ferrous material recovery and recycling Iron recycling and reclamation solutions
Ferrous metal remarketing, Iron waste repurposing, Scrap metal reutilization
Scrap aluminium pollution control Aluminum waste management Scrap metal reclamation centers
Metal waste reconditioning Ferrous material diversification Iron scrap reclamation facility
Ferrous material demand forecast, Scrap iron reclaiming services, Metal reclaiming solutions