कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते संभाला मोर्चा
सत्यखबर, गुलहा चीका (बब्बल कुमार) – पूरे प्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते जहां पर पूरे प्रदेश की तहसीलों और एसडीएम कार्यालय और जिला कार्यालयों पर काम प्रभावित है वहीँ गुहला एसडीएम सुरेंद्र पाल और तहसीलदार गुहला जगदीश चंद्र ने अपने कार्यालय में खुद मोर्चा संभाल लिया और कंप्यूटरों पर खुद कार्य करते दिखाई दिए। एसडीएम और तहसीलदार जनता के काम खुद करते हुए कार्य करते नजर आए इसके अतिरिक्त एसडीएम गुहला ने तो अपने ड्राइवर कृष्ण कुमार तक को कंप्यूटर पर बिठा दिया ताकि जनता काम प्रभावित ना हो।
जनता को किसी भी काम के लिए नहीं आने दी जाएगी समस्या – एसडीएम
जब इस बारे एसडीएम गुहला सुरेंद्र पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनका दायित्व है जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जयगे और वह जनता के प्रत्येक कार्य के लिए हर समय तैयार है। इस बारे तहसीलदार गुहला जगदीशचंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम गुहला के नेतृत्व में वह जनता के हर कार्य के लिए हर समय तैयार है और रही बात कंप्यूटर पर बैठने की यह तो उनकी ड्यूटी है और जनता की सेवा करना उनका उद्देश्य है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके तहसील में किसी भी प्रकार का कोई कार्य बाधित नहीं है। अभी कार्य सुचारु रुप से चल रहे।
Scrap metal reclaiming and recycling center Ferrous material emissions reduction Iron scrap exchange
Ferrous material regulatory adherence, Iron scrap material recovery, Scrap metal reuse services
Scrap aluminium grading system Scrap aluminium emission reduction Scrap metal
Scrap aluminium environmental stewardship Aluminium scrap reuse methods Metal waste sales