हरियाणा

कंपनी कार्यालय में चोरों ने लगाई सेंध, चेहरा सीसीटीवी फूटेज में कैद 

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के पानीपत-सफीदों सडक़ मार्ग पर स्थित एक कंपनी के कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाकर सामान व हजारों की नकदी चुराकर ले गए। नगर के वार्ड 17 निवासी रघुवीर ने बताया कि पानीपत रोड़ पर उसकी कंपनी का कार्यालय है। रविवार रात करीब अढ़ाई बजे अज्ञात चोर उसके कार्यालय में घुस गए और एक इनवर्टर-बैटरी, दो एलईडी, प्रिंटर व 25650 की नगदी चुराकर ले गए। इस घटना में उसे करीब 75 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चोरों ने अपने मुंह को कपड़े से बांधा हुआ था। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दे दी गई है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Back to top button