सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हाउसिंग बोर्ड स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में 21 जुलाई को कपास मंडी नरवाना में होने वाली कांग्रेस पार्टी की रैली के लिए यूथ पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों की अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाने के लिए ड्यूटी लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता कृषक समाज हरियाणा के अध्यक्ष ईश्वर नैन ने की। उन्होंने कहा कि बदलाव रैली नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि रैली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला संबोधित करेंगे। युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि कपास मंडी में होने वाली बदलाव रैली पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी, क्योंकि लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने लोगों से रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। युवा हल्का अध्यक्ष मनोज नैन ने कहा कि इस रैली से भाजपा सरकार की नींव हिल जाएगी और भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। इस अवसर पर राजू पार्षद, सुरेन्द्र मोर, मोजी बेलरखा, राजपाल बनवाला, अमरजीत राठी, हरदीप शर्मा, अभिषेक नैन, राजेश नैन, होशियार सिंह, प्रवीण व पवन बद्दोवाल आदि उपस्थित रहे।
Scrap metal end-of-life management Ferrous material recycling sustainability efforts Iron waste brokerage
Ferrous material emission controls, Iron scrap salvage, Metal scrap sourcing
Scrap aluminium cleanliness Scrap aluminium material repurposing Scrap metal refining