Haryana
कबड्डी में सफीदों के छोरे हेमंत वर्मा ने श्रीलंका में जीता गोल्ड
सफीदों :महाबीर मित्तल उपमंडल के गांव छाप्पर के युवा खिलाड़ी हेमंत वर्मा ने द्वितीय साउथ ऐशियन खेल की कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। 24 से 28 अगस्त तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इंटरनेशनल स्पोट्र्स डेवल्पमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर 18 कबड्डी प्रतियोगिता में हेमंत ने भारत की ओर […]
सफीदों :महाबीर मित्तल
उपमंडल के गांव छाप्पर के युवा खिलाड़ी हेमंत वर्मा ने द्वितीय साउथ ऐशियन खेल की कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। 24 से 28 अगस्त तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इंटरनेशनल स्पोट्र्स डेवल्पमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर 18 कबड्डी प्रतियोगिता में हेमंत ने भारत की ओर से खेलते हुए श्रीलंका को हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया है। गुरुवार को हेमंत का सफीदों पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हेमंत को मौजिज लोग व युवा खुली जीप में बैठाकर स्वागम करते हुए सफीदों के खेल स्टेडियम से गांव छाप्पर लेकर गए। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में कांग्रेस के युवा नेता अरूण खर्ब ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अरूण खर्ब ने युवा खिलाड़ी हेमंंत वर्मा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ी हेमंत वर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच नरेश मलिक व माता-पिता को दिया। हेमंत के पिता सुभाष वर्मा ने कहा कि हेमंत से देश के लिए गोल्ड लाने की जो उम्मीदें रखी गई थी, उसने पुरा करके परिवार और देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर अनिल खर्ब, सरपंच हरविंद्र सिंह, अजय, योगेश व मनोज मुख्य रूप से मौजूद थे।