सत्यखबर जुलाना ( जयबीर सिंह ) – गांव कमाच खेड़ा गांव में एसबीआई के एटीएम को तोडऩे वाला चोर काबू किया है। चोर ने एटीएम को बुरी तरह तोड़ दिया और नकदी चुराने में नाकाम रहा। चोर की सीसीटीवी में फुटेजम कैद होते ही बॉम्बे स्थित हैडक्वर्टर से थाना और बैंक मैनेजर के पास कॉल आई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस और बैंक सिक्योरिटी गार्ड ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे और चोर को रंगे हाथों घटनास्थल से काबू किया।
चोर ने स्कूटी पर सवार होकर एटीएम पहुंचा और एटीएम का शटर तोड़ दिया और रॉड से गेट के ग्लास को तोड़ कर अंइर घुसा और रॉड से एटीएम को तोड़ दिया। एटीएम की स्क्रीन और ट्रै तोड़कर नगदी चुराने की कोशिश की लेकिन चोर नगदी चुराने में नाकाम रहा। इसी बीच बॉम्बे स्थित हैड ऑफिस में सारी वारदात देखी जा रही थी। हैड ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने जुलाना थाना में संपर्क साधा। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को काबू किया।
Metal compaction services Ferrous metal scrap import Iron reclamation solutions
Ferrous material public relations, Iron scrap recycling and reclamation, Metal reclaiming and recycling
Aluminium scrap price list Aluminium recycling material valuation Metal scrap brokerage