सत्यखबर,करनाल
करनाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. बता दे की गांव रसीन के कोराना वायरस पॉजिटिव किसान की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत होने से जिले में हड़कंप की स्थिति है. करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार ने मौत की पुष्टि की है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बता दें कि घरौंडा उपमंडल के गांव रसीन निवासी ज्ञान सिंह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. ज्ञान सिंह को खांसी और बुखार की शिकायत थी.
कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे और परिवार को कस्टडी में ले लिया. इन सभी लोगों को दो एम्बुलेंस के जरिये करनाल ले जाया गया है, जहां इनकी मेडिकल जांच की गई. परिवार के 10 सदस्यों के टेस्ट किए गए जिनमें 9 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, मृतक के बेटे की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=sJNk3xh4x-s&t=174s
Aluminium scrap data management Aluminium recycling system Scrap metal refurbishing