सत्यखबर फरीदाबाद (पूजा शर्मा) – कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल तक बंद कर दिए गए, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आए हैं। जबकि डॉक्टरों के मुताबिक इस बदलते मौसम में खांसी, जुखाम, गला खराब होने की शिकायतें सबसे ज्यादा बच्चों में होती हैं। ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्र बंद ना करना स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को दर्शाता है।
इन आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 5 साल तक के बच्चे पढ़ाए जाते हैं। जिनमें बदलते मौसम में सबसे ज्यादा बीमार होने का खतरा बना रहता है। आंगनवाड़ी संचालिका के अनुसार उन्हें अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश नहीं मिले हैं जबकि बच्चे ही सबसे पहले खांसी सर्दी जुकाम का शिकार होते हैं हालांकि उन्होंने खांसी जुकाम से पीड़ित बच्चों को जहां आने के लिए मना कर दिया है। संचालिका ने सवाल उठाया की जब बड़े-बड़े स्कूल कॉलेज और माल बंद कर दिए गए हैं तो ऐसे मैं आंगनवाड़ीी केंद्र भी बंद होने चाहिए थे।
Scrap aluminium demand forecast Aluminum recycling consultancy Metal reclamation and recovery facility
mikschai.com
“하지만…” Xiao Jing은 말을 주저하며 잠시 멈췄습니다.
프라그마틱 플레이의 슬롯 포트폴리오는 250개 이상의 게임으로 다양한 화폐 및 33개 언어로 전 세계 시장에 제공됩니다.
프라그마틱 홈페이지
프라그마틱에 대한 글 읽는 것이 정말 즐거웠어요! 또한, 제 사이트에서도 프라그마틱과 관련된 정보를 공유하고 있어요. 함께 발전하며 더 많은 지식을 얻어보세요!
https://www.12315nv.cn/
https://www.12315bs.cn/
https://hzkcj.com/link/
lasuna order online – buy diarex generic cheap himcolin generic