सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) – रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की मीटिंग उप केंद्र नरवाना में डिपो प्रधान सतबीर धरौदी, जगदीप शर्मा, विरेंद्र डूमरखा, नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कर्मशाला प्रांगण में हुई। रोडवेज वर्कस यूनियन के राज्य उपप्रधान प्रदीप शर्मा व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रैस प्रवक्ता रामनिवास खरक भूरा ने संयुक्त रूप से बताया कि परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों ने एक बार फिर ग्रामीणों को राम भरोसे छोड़कर गांव में रात्रि ठहराव करने वाली बसों को बंद करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा गांवों में बसों का रात्रि ठहराव बंद करने से यात्रियों को देर सायं गन्तव्य स्थान पर पहुंचने की दिक्कत होगी, वहीं सुबह आने वाले यात्रियों व विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रात को बसों के वापिस आने व सुबह बसों के खाली ही गंतव्य स्थान पर जाने से विभाग को घाटा होगा। उन्होंने कहा जनहित के मुद्दों को लेकर एक बार फिर रोडवेज कर्मचारी आन्दोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति के लिए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक 5 दिसम्बर को रोहतक में बुलाई गई है।
इस मौके पर राजेश बड़ौदा, सुरेंद्र पहलवान, किशन, शमशेर फौजी, सुधीर गोयत, रमेश पूनिया, जोरा, सत्यवान, अनिल कुंडू, हनुमान, नरेंद्र, कपिल ,सुखा ,दलबीर आदि कर्मचारी मौजूद थे
Scrap metal reclaiming management Ferrous material recycling technology adoption Iron and steel reclaiming
Ferrous scrap recovery center, Iron scrap reclaiming yard, Metal waste disposal
Circuit board copper scrap Copper recycling compliance Eco-friendly scrap metal handling
Copper cable use in various industries, Metal reclaiming and recovery, Copper scrap traceability