सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – बुधवार को कर्मचारियों की तालमेल कमेटी के आह्वान पर दूसरे दिन पब्लिक हैल्थ, बिजली बोर्ड, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, मार्किट कमेटी, सिंचाई विभाग, आईटीआई, पॉलिटैक्निक, आंगनवाडी, मिड-डे मिल, आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के हजारों कच्चे व पक्के कर्मचारियों ने हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लिया। हड़ताली कर्मचारी नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान इन्द्र सिंह श्योकंद, अनिल लोहान, सतबीर सीटू ने संयुक्त रूप से की।
मंच संचालन ईश्वर सिंह सच्चाखेड़ा ब्लॉक सचिव सर्वकर्मचारी संघ ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मा. बलबीर ने पूंजिपतियों की समर्थक सरकार की आलोचना की। प्रदेश सरकार इस हड़ताल को अलोकतांत्रिक तरीके से दबाना चाहती है। भूना में हुए हड़ताली कर्मचारियों पर लाठीचार्ज को सरकार का अडिय़ल व तानाशाहीपूर्ण रवैया करार दिया। इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। कर्मचारियों ने बाजार में प्रदर्शन किया व बस स्टैण्ड पर व्यापक वक्तव्य दिए गए।
विभिन्न जन संगठनों व कर्मचारी नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर कृष्ण नैन, सतीश, अमरजीत, सुनेत, राजेन्द्र शर्मा, अश्वनी नैन, तेलू राम, कर्मबीर शर्मा, राजेन्द्र टेहरपुरिया, प्रदीप शर्मा, कमलेश, शीला, जगवंती, दलेल राणा, रणबीर व सुरेन्द्र रोडवेज आदि उपस्थित रहे।
Scrap metal repurposing facility Ferrous material shredding and shearing Iron scrap scrapyard
Ferrous metal industry associations, Iron scrap reclamation, Metal reclaiming operations
Scrap aluminium value extraction Aluminium alloy recycling certifications Metal scrap reclamation solutions