असंध,रोहताश वर्मा
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ
हरियाणा के कर्मचारियों का धरना आज 21वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की
अध्यक्षता यूनिट आडिटर राजेश मलिक ने की व संचालन सुरेश पधाना ने किया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान सत्यपाल सिंह ने कहा कि
अधीक्षक अभियंता द्वारा तीन कच्चे कर्मचारियों को हटाने के फरमान जारी
करने व एक जेई को सो-कॉज नोटिस देने का यूनियन कड़ा विरोध करेगी । अगर एक
भी कच्चे कर्मचारी को निकालने की कोशिश की गई तो यूनियन वर्क सस्पैंड का
निर्णय लेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी यहां के एक्सइन व एसई की होगी। ।सब
यूनिट प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार व अधिकारियों ने बिजली महकमे
को परचून की दुकान बनाकर रख दिया है।जिसे चाहा रख लिया जिसे चाहा निकाल
दिया।श्रम कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बिजली कर्मचारी
इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। बिजली महकमे को घाटे में लाने के लिए सरकार व
निगम मैनेजमेंट की नीतियां जिम्मेदार हैं। कमीशनखोरी के चक्कर में
इन्होंने महकमे का भट्टा बैठा दिया। प्राइवेट कंपनियों व ठेकेदारों को
लूटने के लाइसेंस दिए हुए हैं। और घाटे की गाज कर्मचारियों पर गेरी जा
रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत आउटसोर्सिंग व ठेकाकरण
की नीतियों को बंद नहीं किया गया तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने से पीछे
नहीं हटेंगे।।आज धरने को , सब यूनिट सचिव राजेश सिंह, फोरमैन उदय सिंह,
जगदीश जे ई, रामपाल जे ई, संजय फफड़ाना,जुंडला के सचिव सुरेंद्र
सिंह,रामजुवारी फौरमैन, शिवनारायण शर्मा, चेतन शर्मा, सतपाल सिंह, सतीश
शर्मा, अजमेर सिंह व सर्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कर्मवीर शर्मा ने
सम्बोधित किया।
Metal reprocessing solutions Ferrous material recycling services Iron reclaiming operations
Ferrous material governance, Iron reclaiming yard center services, Metal reclamation and reuse
Aluminium scrap recovery solutions Scrap aluminium quality assessment Metal scrap recovery and recycling