सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा का कर्मचारी सरकार की लाठी-गोली की भाषा से डरने वाला नहीं और एक बार फिर से सरकार से टकराव के मूड में है। यह बात हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान व बिजली बोर्ड के यूनिट प्रधान कृष्ण नैन ने कही। कृष्ण नैन ने कहा कि पिछले दिनों हुई कर्मचारी महासंघ की रोहतक प्रदेश स्तरीय बैठक में जिला प्रधान व जिला सचिवों ने भी भाग लिया था और सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है, वह किसी भी तरीके से सही नहीं है। इतना ही नहीं सरकार कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करके और एस्मा जैसे काले कानून लगाकर उन्हें दबाना चाहती है, जो कि लोकतंत्र का हनन है। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी महासंघ अपने स्तर पर सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम करेगा। साथ ही एस्मा जैसे काले कानून को निरस्त करवाने के लिए 14-15 नवंबर को दो दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल करेगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि कर्मचारियों की मजबूरी को समझते हुए जनता भी उनका सहयोग करे, ताकि इस जनविरोधी सरकार को सबक सिखाया जा सके।