कलानौर ( सत्यव्रत )-
कलानौर क्षेत्र में लोकडाउन को हल्के में लेने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आया…यहां बेवजह सड़कों पर घूमने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पुलिस अधिकारीयों द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए चालान भी काटे गए …..पुलिस यहां प्रत्येक वाहन को चेक करती हुई नजर आई ,ओर बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क लगाने की सलाह भी दी। गोरतलब हैं कि जिला मे लागू लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर गश्त व नाकाबंदी की जा रही है। आमजन को लॉकडाउन के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
Aluminium scrap reclaiming Aluminium recycling equipment maintenance Metal scrap reclamation services