विधायक शकुंतला खटक पहुंची गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन करने
सत्यखबर, कलानौर (सत्यव्रत) – श्री गोगा पीर मंदिर मेडी धाम कलानौर में गुरु श्री गोरखनाथ जी महाराज जी की पावन जयंती के उपलक्ष में भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलानौर विधायक शकुंतला खटक रही। उन्होंने मंदिर पहुंच बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया व जागरण में शिरकत भी की। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि गुरु महाराज के दिखाए हुई राह पर चलकर ही मानव जीवन सफल व सार्थक हो सकता है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया। जागरण के दौरान विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने बाबा का गुणगान भी किया।
Pollution control in copper recycling Industrial copper recycling Metal waste recycling
Copper cable granulator, Metal recycling processing, Copper recycling plant
Greetings! Your website is a valuable resource. Partner with us to champion sustainable battery recycling and promote ethical disposal practices Participate in battery recycling for financial returns Enjoy the rest of your day, and may laughter grace you