Ambala
कांग्रेसी नेता हिम्मत सिंह पर विवादस्पद ब्यान को ले कर एफ आई आर दर्ज
सत्यखबर अम्बाला (रोजी बहल ) – कांग्रेसी नेता हिम्मत सिंह द्वारा भाजपा नेताओ पर दिए विवादस्पद ब्यान को लेकर उन पर पहले ही एफ आई आर दर्ज हो गयी है। अब इस मामले को लेकर उनकी मुसीबत और बढती दिख रही है। इस मामले को लेकर हिम्मत से कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया है। […]
सत्यखबर अम्बाला (रोजी बहल ) – कांग्रेसी नेता हिम्मत सिंह द्वारा भाजपा नेताओ पर दिए विवादस्पद ब्यान को लेकर उन पर पहले ही एफ आई आर दर्ज हो गयी है। अब इस मामले को लेकर उनकी मुसीबत और बढती दिख रही है। इस मामले को लेकर हिम्मत से कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा यह विचारधारा कांग्रेस की नही हो सकती। दूसरी तरफ अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने हिम्मत पर कार्यवाई को लेकर राहुल गाँधी को चिट्ठी लिखने की बात कही है।
अंबाला शहर विधानसभा सिट से कांग्रेस की टिकेट से चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता हिम्मत सिंह की दिक्कते विवादस्पद ब्यान के बाद कम होने का नाम नही ले रही। कल उनके खिलाफ भाजपा महिला विंग की जिलाध्यक्ष ने दर्ज करवाई तो आज उन्ही की पार्टी ने हिम्मत के ब्यान से किनारा करते हुए कहा कि यह विचारधारा कांग्रेस की नही है। ऐसे ब्यान नही देने चाहिए उन्हें अपनी गलती सुधारनी चाहिए। हिम्मत पर कार्यवाई को लेकर जिलाध्यक्ष हरीश सासन ने कहा कि इसको लेकर मीटिंग होने जा रही है जो पार्टी फैंसला लेगी वही होगा।
हिम्मत सिंह ने रोडवेज के धरने के दौरान कहा था कि बीजेपी वाले दलाल है वो अपनी माँ को भी बेच सकते हैं जिसका वीडिय काफी वायरल हो चूका है। अपने इसी ब्यान को लेकर हिम्मत की दिक्कते बढ़ रही है। अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने इसको लेकर राहुल गाँधी को चिट्ठी लिखने की बात कही है।