सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- जींद की जाट धर्मशाला में युवाशक्ति के लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में 2 सितम्बर को होने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में नरवाना हल्के से बड़ी भागीदारी रहेगी। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामभज लोधर ने जारी एक बयान में कही। रामभज लोधर ने कहा कि इसके लिए मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जींद में अनेकों कार्यक्रमों में शिरकत की और वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन पर भरोसा जताते हुए इस बैठक के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से तालमेल करने के निर्देश दिए, ताकि भाजपा की इस जन विरोधी सरकार से छुटकारा पाने के लिए आवश्यक सुझाव लिए जा सकें।
Aluminium scrap inventory Aluminium scrap emissions control Metal waste inventory services
Industrial scrap metal assessment Ferrous waste recovery services Iron scrap reutilization centers
Ferrous metal innovations, Iron waste reclamation and recovery, Metal waste yard