सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया था, जिसको लेकर कई दिन पहले ही कांग्रेस नेता प्रचार-प्रसार में जुट गये थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के निर्देश पर मंहगाई, तेल की बढ़ती कीमतों और राफेल के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बाजार बंद करवाने के लिए सुबह से ही बाजार में घूमना शुरू कर दिया था और दुकानदारों से अपील करते हुए नजर आये कि मंहगाई, तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में अपना विरोध दर्ज करवायें। लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया और दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली रखी। कांगे्रस के बंद का नेतृत्व बिजेन्द्र सुरजेवाला और पूर्व प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा कर रही थी। शहर में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन विराट नैन, दर्शना देवी भीखेवाला, सतबीर दबलैन, दिलबाग नैन, डॉ. मनोज नैन, राजपाल बनवाला, रामपाल उझाना, दिलबाग मोर, कैलाश सिंगला, पार्षद राजू, सुरेन्द्र मोर आदि मौजूद थे।
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के निर्देश पर कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भीखेवाला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार में बढ़ी मंहगाई, तेल की कीमतों और राफेल मुद्दे को लेकर शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर नेहरू पार्क तक प्रदर्शन किया। उन्होंने भी दुकानदारों से बंद की अपील की, जिसका दुकानदारों पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम डॉ. किरण सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर रमनदीप रसीदां, गगनदीप सैंथली, सरोज सुरजाखेड़ा, सोनू भाणा, सुरेश सोनी, सुनील धमतान, प्रवीण गुरूसर, चांदीराम, सुखदेव, दिनेश शर्मा आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Aluminium scrap processing unit Aluminium scrap repurposing strategies Metal waste regeneration
lasuna for sale online – himcolin buy online buy himcolin generic