सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना प्रसार-प्रचार अभियान के प्रदेश महामंत्री डा. गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई निजी स्वार्थों को अग्रणी रखते हुए कार्य किया और समाज में भेदभाव को बढावा देकर जनता को गुमराह किया।
डा. गणेश दत्त लाडवा के गांव बरोट में ग्रामीण युवकों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि भाजपा ने इसके विपरीत राष्ट्र धर्म को सर्वपरि माना और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास और उत्थान के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से जनता में उत्साह है और जनता दोबारा उन्हें ही देश की बागडोर सौंपकर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी हैं। इससे पूर्व उन्होनें गांव में बाल्मिकी जयंती के मध्यनजर भण्डारे में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने अनेक ऐसे कार्य किए जिससे देश में हरियाणा का नाम रोशन हुआ है और कई योजनाओं की सफलता के कारण अग्रणी बना हैं।
उन्होनें कहा कि पढी-लिखी पंचायतें बनने से गांवों का विकास बेहतर हुआ हैं और इससे ग्रामीणो में शिक्षा के प्रति भी रूझान बढा हैं। हरियाण में स्वच्छता अभियान सफल रहा हैं, हर शहर में सफाई वाहन कार्य कर रहे हैं जिससे गली मोहल्ले और नालियों में अब कूडा जमा नहीं होता और न ही पानी रूकता है जिसके कारण बीमारी का प्रकोप भी कम होने लगा हैं। यही नहीं देश में खुले में शौच मुक्त प्रदेश सबसे पहले बना हैं यह हरियाणा वासियों के लिए सौभाग्य की बात हैं। डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की नौटंकी को समझती है कि किस प्रकार कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह करके और नए-नए सबजबाग दिखाकर सत्ता तो हासिल कर लेते हैं परंतु उसके बाद वे अपनी जेब भरने व अपने चहेतों को सत्ता का लाभ पहुंचाने तक सीमित हो जाते हैं।
उन्होनें कहा कि 60 साल तक सत्ता पर काबिज होते हुए कांग्रेस ने यह ही सब कुछ किया है इसी कारण अब जनता उनके दिखावटी वायदों में आने वाली नहीं हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा की प्राथमिकता हर गरीब को विकास की मुख्यधारा में जोडना, किसान, मजदूर के हितों की रक्षा करना हैं। आयुष्मान भारत, जनधन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान, स्वच्छता अभियान, मुद्रा लोन योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना देश के नर्वनिर्माण में मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। इस अवसर पर सत्प्रकाश शर्मा, रामप्रसाद, गुरदीप बेदी, सुखबीर, बरखा राम, गुरदेव, रवि, सोनी राणा, हुसन, मा. चरणजीत सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
Scrap metal recycling yard Ferrous waste recycling and reclamation Iron repurposing
Ferrous material accident investigation, Iron scrap scrapyard, Scrap metal pricing
Aluminum recycling consultation Scrap aluminium industry standards Global metal commodity trade